एयरपोर्ट की उपलब्धि के साथ अब रीवा को रिवर फ्रंट की सौगात - कालपथ: विश्व की ताजातरीन खबरें, ब्रेकिंग अपडेट्स और प्रमुख घटनाएँ

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार

एयरपोर्ट की उपलब्धि के साथ अब रीवा को रिवर फ्रंट की सौगात

 रीवा को मिलेगी एक और सौगात, रिवर फ्रंट का 9 नवम्बर को लोकार्पण प्रस्तावित




     रीवा 28 अक्टूबर 2024.

    बाबाघाट से कोतवाली घाट

     बाबाघाट से कोतवाली घाट तक 25 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये रिवर फ्रंट का आगामी 9 नवम्बर को लोकार्पण होगा। इसके साथ ही रीवा को एक और सौगात मिलेगी तथा रीवा के विकास कार्यों में एक और कड़ी जुड़ जायेगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर शेष कार्यों को समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

    महत्वपूर्ण निर्देश 

     कलेक्टर ने रिवर फ्रंट के पाथवे में डेकोरेटिव पोल, इलेक्ट्रिक पोल तथा लैम्प आदि लगाये जाने निर्देश दिये। उन्होंने पाथवे में ग्रीनरी के लिए उद्यान विभाग से समन्वय कर फूल एवं पौधे लगाने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी नियुक्त किये गये हैं जो लगातार भ्रमण करें और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान बाबाघाट के गेट निर्माण तथा प्रवेश स्थल पर सौन्दर्यीकरण के लिए बनाये जा रहे कार्य को भी देखा तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाबाघाट के सामने की तरफ पुल से लेकर प्रवेश द्वार तक पानी के निकासी के लिए नाली बनाकर मुख्य नाले से जोड़ने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बाबाघाट में 200 केएलडी के एसटीपी निर्माण कार्य का अवलोकन किया

    टाइमलाइन 

     तथा इसके सिविल कार्य को 8 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस एसटीपी के माध्यम से नाले का गंदा पानी साफ होगा और फिर नदी में साफ पानी मिलेगा। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री हाउससिंग बोर्ड अनुज सिंह, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राजेश सिंह तथा सहायक यंत्री हाउससिंग बोर्ड हिमांशु वर्मा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

    । 

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Post Bottom Ad

    Responsive Ads Here

    Pages

    स्टाइलिश TOC (stoc): फ्लोटिंग आइकन और साइडबार HTML -->